बिलासपुर। सीनियर आईपीएस अधिकारी और पूर्व एडीजी जीपी सिंह (Senior IPS officer and former ADG GP Singh) के द्वारा हाईकोर्ट (High Court) में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। जस्टिस नरेंद्र व्यास की बेंच ने जीपी सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने करने को कहा। केस डायरी उपलब्ध कराने की बात हाईकोर्ट ने कही। अब अगली सुनवाई 21 जुलाई यानी की मंगलवार को होगी।
दरअसल आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पूर्व एडीजी जीपी सिंह अपने ऊपर आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी। जीपी सिंह के वकील किशोर भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर दायर किए थे।