हिसार। बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट ने हिसार मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया और इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोनाली फोगाट ने मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी को सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि उनकी चप्पल से पिटाई भी की।
हरियाणा के हिसार जिले में एक मार्केट कमिटी के सेक्रटरी की थप्पड़ और चप्पलों से पिटाई करने के बाद विवादों में घिरी बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अपनी सफाई दी है। अपनी सफाई में सोनाली ने सेक्रटरी पर अपशब्द कहने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ था और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी को सरकार पर वार करने का मुद्दा मिल गया था।
सोनाली के खिलाफ भी केस दर्ज
दूसरी तरफ सुलतान सिंह का कहना है, ‘बहन जी जो कह रही थीं मैं तो वह सब नोट कर रहा था।’ इस पूरे मामले में सोनाली ने सुलतान सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, हिसार में सोनाली फोगाट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।
दरअसल टिकटॉक’ स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट शुक्रवार को बालसमंद की अनाज मंडी पहुंची। जहां किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद हिसार मार्केट कमेटी सचिव के साथ जो कुछ हुआ तस्वीरें आपके सामने है।
सोनाली के बारे में बता दें…2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गई थी।