दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। बुधवार को राजधानी दिल्ली के पालम में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।

मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो 28 मई से 30 मई तक बारिश/आंधी की संभावना है। यही वजह है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम हो सकता है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम
मध्य प्रदेश में भी गर्मी का कहर जारी है। बढ़ते तापमान और लू की वजह से यहां लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में प्रदेश के सात जिलों का तापमान पिछले 24 घंटों में 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इन 24 घंटों के दौरान दमोह, टीकमगढ़, मुरैना, सतना, सीधी, नरसिंहपुर, खंडवा और छतरपुर में लू का प्रभाव अधिक रहा।
यही नहीं, अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में खास परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, रीवा, खरगौन, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लोग सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचे और हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। इसके साथ ही अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंककर रखे और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।