पाकिस्तान की संसद में शनिवार को ‘कौन बचाएगा पाकिस्तान, इमरान खान-इमरान खान’ के नारे लगाए गए। लेकिन खुद कप्तान इमरान खान संसद की कार्यवाही से गायब रहे। विपक्षी पार्टियों ने इस पर तंज भी कसा।
इस्लामाबाद। इमरान खान शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए क्योंकि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अविश्वास प्रस्ताव को टालने की कोशिशें जारी रखीं। पीटीआई की तरफ से संसद में नारे लगाए गए- कौन बचाएगा पाकिस्तान… इमरान खान, इमरान खान। इससे पहले 3 अप्रैल को भी इमरान संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे और अपने कक्ष से कार्यवाही की निगरानी की। डिप्टी स्पीकर ने जैसे ही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया, इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने संसद भंग करने की अपनी सलाह की घोषणा कर दी थी।
एक हफ्ते और सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद इमरान खान शनिवार को फिर से संसद से गायब रहे। विपक्ष की ओर से बिलावल भुट्टो ने आरोप लगाया कि ‘कप्तान’ विकेट लेकर खुद भाग गया है अगर खेल भावना दिखाते तो जनता सम्मान करती। कम से कम संविधान की रक्षा तो होगी। विपक्षी दलों ने इमरान खान पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। हालांकि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वह इमरान खान और पीटीआई सरकार की स्थिति पेश करेंगे।
कितने बहादुर हैं इमरान! संसद से गायब होने पर उठे सवाल
इमरान खान की अनुपस्थिति के ट्रैक रिकॉर्ड पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी स्तंभकार नदीम फारूक पराचा ने ट्वीट किया, “बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम से आखिरी गेंद खेलने का फैसला किया है। कितना बहादुर है।” यह इमरान खान के इस बयान के संदर्भ में है कि वह विपक्ष के दबाव में आकर इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक खेलेंगे।