इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स की टक्कर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। हैदराबाद की टीम ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबले में हार झेली है और वहीं गुजरात टाइटन्स ने शुरुआती मैच में हार झेलने के बाद लगातार दो जीत दर्ज की है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं. इस टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और पहले मैच में 286 रन बनाए थे….इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-19 में आज (6 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टक्कर होनी है.
प्रेशर में बिखर रही सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार की थी और पहले मैच में 286 रन बनाए थे। लेकिन अगले तीन मैचों में हैदराबाद कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है। फिलहाल हैदराबाद 3 हार के बाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर है और पैट कमिंस की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ज्यादातर बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है और इसी वजह से टीम को हार मिल रही है। गुजरात टाइटन्स संग मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड में होने जा रहा है और इसका उसे फायदा हो सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी चिंता का विषय है क्योंकि युवा लेग-स्पिनर जीशान अंसारी (9.75 की औसत से 4 विकेट) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार जीत के चलते आत्मविश्वास से लबरेज है.
गुजरात टाइटन्स को लग चुका बड़ा झटका
गुजरात टाइटन्स को तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की अनुपस्थिति खलेगी, जो व्यक्तिगत कारणों से घर वापस चले गए हैं. वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करना हो तो साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी के रूप में विकल्प मौजूद है. मोहम्मद सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा. हैं.