बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अच्छी ओपनिंग ली है. इस फिल्म को लेकर काफी बज था और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी ( देओल की फिल्म ‘गदर 2’ साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों के जमकर एंटरटेन कर रही है. इस फिल्म को देखने वाले लोग सनी देओल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली है. आइए जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
फिल्म ‘जाट’ ने किया इतना कलेक्शन
देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्मर ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का अनाउंसमेंट के समय से काफी बज था और लोग एक्टर को एक बार फिर दहाड़ते हुए देखना चाहते थे. सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का टीजर और ट्रेलर देखकर फैंस सिनेमाघरों जाने के लिए एक्साइटेड थे. अब बड़े पर्दे पर फिल्म के पहुंचते ही लोग सिनेमाघरों की तरफ दौड़ पड़े और इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दिया है. ‘सैकनिल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये आकड़े फाइनल नहीं हैं. बताते चलें कि इस फिल्म ने उस समय अच्छी कमाई की है जब सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ लगी हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ कलेक्शन में कहां तकजाती हैं,.