बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी नई फिल्म ‘केसरी 2’ लेकर आ रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय की ये नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है.
हाल हीमें रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कर नहीं पाई. जिसके बाद अब लोग आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. इसी महीने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में फैंस को इन फिल्मों से काफी उम्मीद है. ‘केसरी 2’ से अक्षय कुमार धमाल मचाने के मूड में हैं. हाल ही में आया फिल्म का टीजर लोगों ने खूब पसंद किया है. टीजर आने के बाद इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि केसरी 2 अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है.
फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जो जलियांवाला बाग में हुए हत्यकांड पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में दिख रहे हैं.