मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है कि अगला मुखिया कौन होगा। विधानसभा चुनावों में महाजीत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फिर सीएम बनेंगे या फिर देवेंद्र फडणवीस की इस पर वापसी होगी। या फिर बीजेपी कोई सरप्राइज देगी। समाचार मिर्ची को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महायुति के तीनों घटकों के नेता आज दिल्ल पहुंचेंगे। देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजित पवार (एनसीपी) बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे। इसमें मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला लिया जाएगा। महायुति को महाराष्ट्र में महाजीत मिली है। महायुति ने 235 सीटें जीती हैं। इसमें बीजेपी 132 और शिवसेना को 57 और अजित पवार को 41 सीटें हैं।
नए मुख्यमंत्री की शपथ कब?
महाराष्ट्र में वैसे शपथ ग्रहण 26 नवंबर के पहले होनी थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा नहीं हो पाने के कारण मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला बाकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए सीएम 29 या फिर 30 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। अगर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हैं तो उनकी टीम में बीजेपी से कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार महायुति में सीएम के चेहरा तय करने में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि बीजेपी एकनाथ शिंदे की सम्माजनक स्थिति रखना चाहती है। ऐसे में सीएम शिंदे को फिर मौका मिलेगा या फिर वे डिप्टी सीएम बनेंगे। तीसरी स्थिति है वे खुद डिप्टी सीएम न बनकर अपनी पार्टी के किसी और नेता या अपने बेटे को आगे करें। सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा में इस पर मुहर लग जाएगी।