पती-पत्नी के रिसस्ते को तार तार करने वाली कहानी-उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सनसनीखेज न्ययूदेखा गया सौरभ कुमार हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन है
सौरभ मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. कातिल हसीना मुस्कान जेल में भी रातभर बेचैन रही और सो नहीं सकी. मुस्कान के चेहरे पर पति के कत्ल का कोई अफसोस नहीं. वहीं नशा न मिलने से साहिल परेशान दिखा. मुस्कान को बैरक नंबर 12 में रखा गया है. साहिल पुरुष बैरक नंबर 18 में रखा गया. CJM कोर्ट ने 14 दिन के न्याय हिरासत में जेल भेजा है.