समाचार मिर्ची

समाचार मिर्ची: सबसे तेज़ खबरें, हर पल ताज़ा विश्वसनीय समाचार, हर नजरिए से सही देश-दुनिया की सबसे ताज़ा खबरें खबरें जो आपको बनाए रखें अपडेट राजनीति से लेकर खेल तक, सबकुछ आपको मिलेगा तेज और विश्वसनीय खबरें, बस एक क्लिक दूर हर पल की ताज़ी खबर, बिना किसी झोल के खबरें जो आपको चौंका दें, हर बार जानिए हर अपडेट, सबसे पहले और सबसे सही जहाँ सच्चाई और ताजगी मिलती है

समाचार मिर्ची: सबसे तेज़ खबरें, हर पल ताज़ा विश्वसनीय समाचार, हर नजरिए से सही देश-दुनिया की सबसे ताज़ा खबरें खबरें जो आपको बनाए रखें अपडेट तेज और विश्वसनीय खबरें, बस एक क्लिक दूर हर पल की ताज़ी खबर, बिना किसी झोल के खबरें जो आपको चौंका दें, हर बार जानिए हर अपडेट, सबसे पहले और सबसे सही जहाँ सच्चाई और ताजगी मिलती है

Nawazuddin Siddiqui Gave Reaction On Bollywood: पॉपुलर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवड इंडस्ट्री में कंटेंट को कॉपी करने पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘कोस्टाओ’ बीती ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. वह इस फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों और गानों को कॉपी करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी है. उन्होंने इंडस्ट्री को चोर तक कह दिया है. आइए जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूरी बात क्या कही है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोल- कई-कई सीक्वल होने लगे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज 5 साल तक होती है. फिर जब लोग बोर हो जाते हैं तो उसे छोड़ देते हैं. दरअसल, इनसिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उनको लगता है कि एक फॉर्मूला च रहा है तो उसे चला और खूब घिसो. उससे भी सोचने वाली बात ये है कि ये कई-कई सीक्वल होने लग गए है. कहीं ना कहीं जैसे बैंकरप्सी होती है वैसे यहां क्रिएटिवरप्सी हो गया है. बहुत ज्यादा कंगालियत है.’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया क्यों क्विट कर रहे एक्टर्स-डायरेक्टर्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री शुरू से चोर रही है. हमने गाने से लेकर स्टोरी तक चोरी की. अब जो चोर होते है वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कई कल्ट फिल्म जो हिट होती हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं. इसको इतना नॉर्मल कर दिया है चोरी है तो क्या हुआ? यही वजह है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स क्विट कर रहे हैं. जैसे अनुराग कश्यप जो अच्छा काम करते हैं.’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version