इन दिनों IIFA Awards 2025 की पूरे देश भर में चर्चा है। आयोजन इस बार जयपुर में किया गया है। जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। अगर बात करें अवॉर्ड्स की तो इस बार किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि नितांशी गोयल को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का इनाम मिला है।
कई बड़े सितारों ने इस आयोजन में की शिरकत
हर बार की तरह इस बार भी IIFA 2025 Jaipur के मंच पर कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं। इस दौरान करीना कपूर खान ने अपने दादा और महान फिल्ममेकर राज कपूर को एक खास परफॉर्मेंस के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन भी स्टेज पर नजर आए।
IIFA Awards 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर (मेल): कार्तिक आर्यन (‘भूल भुलैया 3’)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): नितांशी गोयल (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट फिल्म: ‘लापता लेडीज’
बेस्ट नेगेटिव रोल: राघव जुयाल (‘किल’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): रवि किशन (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): जानकी बोदीवाला (‘शैतान’)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: राम संपत (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट डेब्यू (मेल): लक्ष्य लालवानी (‘किल’)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): प्रतिभा रांटा (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: स्नेहा देसाई (‘लापता लेडीज’)
बेस्ट कोरियोग्राफर: बोस्को-सीजर (‘तौबा तौबा’, बैड न्यूज़)
बेस्ट सिंगर (मेल): जुबिन नौटियाल (‘धारा 370’ से ‘दुआ’)
बेस्ट सिंगर (फीमेल): श्रेया घोषाल (‘भूल भुलैया 3’ से ‘अमी जे तोमर 3.0’)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: राफे महमूद (‘किल’)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: रेड चिलीज वीएफएक्स (‘भूल भुलैया 3’)
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा: राकेश रोशन
कौन सी फिल्म को कितने अवॉर्ड मिले?
लापता लेडीज – 10 अवॉर्ड
भूल भुलैया 3 – 3 अवॉर्ड
किल – 3 अवॉर्ड
अनुच्छेद 370 – 2 अवॉर्ड