दिल्ली। पाकिस्तान और उनके नेता हमेशा अपनी उल्टे सीधे बयानों औऱ ओछी हरकतों के चलते हंसी के पात्र बनते हैं। एक बार फिर उनके किसी नेता ने ऐसी ही टिप्पणी की है। पाई-पाई को मजबूर पाक ने इंडियन इकोनॉमी पर उठाए सवाल? बड़े नेता का दावा- भारत में पाकिस्तान से ज्यादा गरीबी, वहां वॉशरूम तक.. नही
कामरान उस्मानी ने कहा कि इंडिया पांचवीं दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो ये भी देखें कि वहां की आबादी ज्यादा है, मार्केट बड़ी है और टैक्स भी ज्यादा आता है.
‘भारत में इतनी गरीबी, सड़कों पर लोग रातें गुजारते हैं और वहां वॉशरूम तक नहीं हैं’, एक बड़े पाकिस्तानी नेता ने ये दावे किए हैं. उन्होंने न सिर्फ इंडियन इकोनॉमी पर सवाल उठाए बल्कि ये भी कहा है कि बहुत सी चीजें आर्टिफिशियल हैं यानी बढ़ा चढ़ाकर दुनिया के सामने भारत पेश करता है. पाकिस्तान की हालत किसी छिपी नहीं है. पाई-पाई को वो मोहताज है और हर वक्त उसको कर्ज का खौफ सताता रहता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, वर्ल्ड बैंक, यूएई, सऊदी अरब और चीन का पहले से अरबों का कर्जा है, जिसे वापस करने की हालत में वो है नहीं, बल्कि हर साल और कर्जा ले लेता है.
पाक यूट्यूबर सोहेब चौधरी से पाकिस्तान मुस्लिम लीग यूथ विंग के प्रमुख कामरान सईद उस्मानी ने ये बात कही है कि इंडिया ने इकोनॉमिकली ग्रो किया, लेकिन बहुत सी चीजें न आर्टिफिशियल भी हैं. उन्होंने कहा, ‘ये मेरा ओपिनियन है, शायद मैं टोटली गलत हूं, आप इंडिया को उस एंगल से देख रहे हैं जिस एंगल से एक पॉलिटिशियन आपको दिखाने की कोशिश कर रहा है. मैं एक पॉलिटिशियन हूं तो मैं समझता हूं कि किस ऑप्टिक से दिखाने की कोशिश की जा रही है. ये मुझे महसूस होता है कि ये एक पॉलिटिकल कैंपेन जैसा है.’
हांलाकि पाकिस्तानी नेता के इस बयान के बाद भारतीय नागरिक उन्हें अपना घर संभालने की सलाह दे रहे हैं।