दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से भारत की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर देश भर में उत्सव की तरह माहौल है। सीधी सी बात है कि भारत-पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक रहा। विराट कोहली ने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। 51वां वन-डे शतक भी उन्होंने लगाया है। उनके बल्ले ने जो रन उगले हैं वो हर देशवासी को झूमने पर मजबूर कर रहा था।
242 रन का पीछा करते हुए शुरूआत में भारत को पहला झटका जल्दी लग गया, रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया। तो वहीं श्रेयस ने भी शानदारी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का साथ दिया। इन दोनों युवा बल्लेबाजों की जोड़ी ने गजब की बल्लेबाजी की। पूरा देश संडे को मैच देखकर एंजॉय कर रहा था।
पाकिस्तनी टीम ने भारतीय बल्लेाबाजों के रन की रफ्तार रोकने की काफी कोशिश की मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। हर बात की तरह इस बार भी पाकिस्तानी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।