भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी आज भोपाल आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी तौर पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा एवं सुगम यातायात के लिए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। इसके तहत यात्री बसों और मालवाहक वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं रास्तो का उपयोग करना भी होगा।
यात्री बसों के मार्ग में बदलाव
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान दोपहर 2:30 बजे से स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक मार्ग परिवर्तित रहेगा।
इंदौर, उज्जैन से आने-जाने वाली बसें किधर?
इन बसों का प्रवेश लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा और इन्हें हलालपुर बस स्टैंड पर रोका जाएगा। राजगढ़-ब्यावरा से हलालपुर आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा होते हुए खजूरी बायपास से बैरागढ़ मार्ग होकर जाएंगी।
नादरा बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें
राजगढ़-ब्यावरा से आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा, गांधी नगर तिराहा, जेपी नगर तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड पहुंचेंगी।
मालवाहक और भारी वाहनों के लिए प्रतिबंध
दोपहर 2:30 बजे से रोशनपुरा चौराहे से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, लालघाटी, गांधी पार्क तिराहा तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
भोपाल में आने-जाने वाले यात्री एवं मालवाहक वाहन नीचे सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:
बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन
ये वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा और मुबारकपुर चौराहा से होकर जा सकते हैं।
सीहोर-इंदौर मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्ता
इस मार्ग पर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ और झागरिया होकर गुजर सकते हैं।
शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन
इन वाहनों के लिए प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा और गांधीनगर तिराहा का मार्ग उपलब्ध रहेगा।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन
रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू होकर जा सकते हैं। मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड-1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी, प्रेस कॉम्प्लेक्स और बीएसएनएल तिराहा होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगी। समस्त यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। अगर आप भी सोच रहे हैं कि रोजाना की तरह किसी रास्ते से निकल जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षबलों की तैनाती रहने वाली है जो किसी भी कीमत पर नियम व निर्देशों की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।