पुलिस की SIA टीम ने कई जगहों पर मारे छापे; जम्मू-कश्मीर में आतंक पर कड़ा प्रहार, लश्कर के मददगार गिरफ्तार
, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान जारी है। पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को घाटी में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। सोपोर बारामूला हंदवाड़ा और श्रीनगर में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने बड़गाम और श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया जिन्होंने टारगेट किलिंग की योजना बनाई थी। ये बीते पांच वर्ष से फरार लश्कर के कमांडर आबिद क्यूम लोन के लिए काम करते थे।
जानकारी के अनुसार, आतंक के विरुद्ध सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों के अनुसार, ये छापे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा थे।
Kashmir terror crackdown: दक्षिण कश्मीर के बाद अब राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को मध्य और उत्तर कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह ऑपरेशन किया गया. अधिकारियों के मुताबिक कुल 11 जगहों पर छापे मारे गए हैं.
सिग्नल मिलते ही एक्शन में SIA..
असल में ये कार्रवाई श्रीनगर, गंदेरबल, सोपोर, बारामुल्ला और हंदवाड़ा जैसे इलाकों में की गई. एसआईए को इन जगहों पर आतंक से जुड़े संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की पक्की जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद से ऑपरेशन चलाया गया.