Raid 2 Trailer Release: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ दिन पहले अभिनेता की अगली नई मूवी रेड 2 का एलान हुआ था, जिसके बाद से सिनेप्रेमी इसके लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उनकी ये उत्सुकता और अधिक बढ़ने वाली है, क्योंकि मेकर्स की तरफ से रेड 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयकर अधिकार अमय पटनायक के किरदार में इस बार अजय किस बाहुबली नेता के घर छापा मारेंगे।
रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज
सोमवार देर शाम रेड 2 की निर्माताओं की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी 8 अप्रैल यानी आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। तय समयानुसार रेड 2 का धांसू ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। साल 2018 में आई रेड के सीक्वल के तौर पर अब इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) का ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है, जहां वह अपने करियर की 75वीं रेड सूबे के एक बाहुबली नेता के घर पर मारेंगे।
उस बाहुबली नेता का नाम दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) है। अमय अपनी सरकारी टीम के साथ उनके घर छापामारी करता दिख रहा है, जिसमें उसकी टीम को कुछ भी हाथ लगता नहीं दिख रहा है। दूसरी तरफ ट्रेलर में दादा भाई का फुल भौकाल दिख रहा है। बीच-बीच में आपको रेड के राजाजी (सौरभ शुक्ला) की झलक भी देखने को मिलेगी।