जोशीमठ। उत्तराखंड में प्रकृति का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने प्रभावितर परिवारों के खातों में डेढ़ लाख रुपए की राहत राशि ट्रांसफर करने का बड़ा ऐलान किया है। वहीं राजनाथ सिंह ने इस मामले में कहा कि खुद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
खबर ये है कि बीती देर रात जोशीमठ और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई थी। ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहे। पारा लुढक कर नीचे आ गया है। जोशीमठ में लगातार कई दूसरों मकानों में दरार बढ़ रहा है, अबतक 723 घरों को खतरनाक घोषित किया जा चुका है।

वहीं भू-धंसाव का दंश झेल रहे जोशीमठ में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस बीच मौसम ने करवट बदली है और आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं। सामने की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे इलाके में सर्द हवाएं चल रही हैं और पिछले कुछ दिनों के मुकाबले अधिक ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम के इस बदलते मिजाज ने जोशीमठ के आपदा पीड़ितों की चिंता और बढ़ा दी है। यदि बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। जोशीमठ में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित खतरे वाले इलाकों में घरों के आंगन और कमरों के अलावा आसपास की धरती भी फटी हुई दिख रही है और वहां गहरी दरारें हैं जो कई इंच चौड़ी हैं।