विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल (Anya Shrubsole) को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, जबकि तमिलनाडु के पूर्व ऑफ-स्पिनर मालोलन रंगराजन (Malolan Rangarajan) को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रंगराजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहले दिन से जुड़े हैं RCB से
मालोलन रंगराजन RCB के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वे 2023 से फ्रेंचाइज़ी के क्रिकेट स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस का हिस्सा रहे हैं और इससे पहले पुरुष टीम में भी विश्लेषक और सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
उन्होंने हेड कोच बेन सॉयर, क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन, और बाद में ल्यूक विलियम्स के साथ मिलकर काम किया। उनकी कोचिंग और विश्लेषण क्षमता का नतीजा 2024 में देखने को मिला, जब RCB Women ने अपना पहला WPL खिताब जीता था।
अब हेड कोच के रूप में, रंगराजन की सबसे बड़ी चुनौती होगी टीम के खिलाड़ियों का रिटेंशन और रणनीतिक संतुलन बनाए रखना।
नए हेड कोच रंगराजन की पहली जिम्मेदारी होगी टीम के रिटेंशन तय करना। RCB को 5 नवंबर तक यह तय करना है कि किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रखना है। सूत्रों के मुताबिक, टीम स्मृति मंधाना को कप्तान और पहली रिटेंशन के रूप में बरकरार रखेगी। इसके अलावा एलिसे पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिन्यू और श्रेयंका पाटिल के साथ भी बातचीत चल रही है। WPL मेगा ऑक्शन 26 नवंबर को नई दिल्ली में होने की संभावना है।
अन्या श्रब्सोल की एंट्री से मजबूत होगी बॉलिंग यूनिट
इंग्लैंड की विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल पहली बार WPL में कोचिंग करने जा रही हैं। वे 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत में मुख्य भूमिका में रही थीं। उस फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ में स्थिरता बनी रहेगी
RCB के बाकी सपोर्ट स्टाफ में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
- आर. मुरलीधर बल्लेबाजी कोच के रूप में अपना कार्य जारी रखेंगे।
- नवनीता गौतम, जो भारतीय महिला क्रिकेट में अग्रणी फिजियो में से एक हैं, टीम की हेड फिजियो बनी रहेंगी।
RCB प्रबंधन का मानना है कि मौजूदा सपोर्ट टीम में स्थिरता बनाए रखना खिलाड़ियों की निरंतरता और प्रदर्शन के लिए लाभकारी होगा।
