बॉलीवुड डेस्क। लॉकडाउन की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काम ठप पड़ा है, शूटिंग नहीं हो रही है। वहीं सलमान खान ने घर पर बोर हो रहे फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है। सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच रोमांटिक ट्रैक तेरे बिना रिलीज किया है। इसे सभी के चहेते भाईजान ने गाया है। गाने में सलमान खान के साथ नजर आई हैं जैकलीन फर्नांडिस।

गाने की रिलीज की जानकारी सलमान खान ने अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्विटर वॉल पर दी है। जिसके साथ उन्होंने गाने का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है। गाने को रिलीज होने के 25 मिनट बाद ही तकरीबन 2 लाख बार देखा जा चुका है। व्यूज देखकर ऐसा लग रहा है कि इस गाने को देखकर सल्लू मियां के फैंस को इस लॉकडाउन मे भी राहत मिल गई है।
पनवेल के फार्म हाउस में शूट हुआ सलमान का गाना
आपको बता दें कि ये पूरा गाना सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस में शूट किया गया है। इसे एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने शूट किया है। कल यानी सोमवार को ‘तेरे बिना…’ का 32 सेकेंड का टीजर शेयर किया गया था। टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस में सलमान और जैकलिन के गाने को लेकर क्रेज बना हुआ था।
वहीं हाल ही में सलामान और जैकलिन फर्नांडीस ने अपने इसी गाने ‘तेरे बिना…’ को लेकर इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू का वीडियो सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस इंटरव्यू में सलमान ने इस गाने और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बार की थी। उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।