सलमान खान की फिल्म सिकंदर की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है. फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है. आइए आपको टोटल कलेक्शन बताते हैं.
ए. आर मुरगोदास के निर्देशन बनी सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टोटल बजट 200 करोड़ है. दावा किया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के पार जाएगी, लेकिन तीसरे दिन में ही दिख रहा है कि ऐसा शायद ही हो पाएगा. इस फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. 30 मार्च को सिनेमाघरों में आई सलमान खान की इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी, जिसे ठीक माना गया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ी तो नहीं लेकिन टोटल कलेक्शन 60 करोड़ तक पहुंचा, जिसे फिल्म क्रिटिक्स ने हरी झंडी दी. वहीं, अब मंगलवार यानी तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है, जो हर किसी को हैरान कर रही है. मंगलवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 74.5 करोड़ तक पहुंच गया है.
–