सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतरी. ₹ 26 करोड़ के साथ खाता खोलने वाली ‘सिकंदर’ की पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई करने बाद गिरावट ही दर्ज की गई है. वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ को सिनेमाघरों में 50 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन उसकी कमाई ‘सिकंदर’ से बेहतर है.
काफी मशक्कतों के बाद सलमान खान की ‘सिकंदर’ रविवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त भी देखी गई। बावजूद इसके फिल्म के सामने बजट निकालने की मुश्किल बनी हुई है।
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जहां फिल्म ने पहले दिन लगभग 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर ) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि. इस किफिल्म इसइ फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. जहां रिलीज से पहले इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थीं. जब फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, तब यह लग रहा था कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वहीं फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. सिकंदर को रिलीज हुए 8 दिन से ज्यादा हो गए हैं.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जहां फिल्म ने पहले दिन लगभग 26 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. वहीं ईद के दिन इस फिल्म ने 29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. फिल्म के छठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 3.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. सातवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया और आठवें दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सा उछाल दिखाई दिया. फिल्म ने 4.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. इस तरीके से अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 102.25 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.