नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। मलिक को मई 2025 से अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सत्यपाल मलिक बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे।
उनके कार्यकाल में हटाया अनुच्छेद 370
उनके कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। उनके निधन पर कई नेताओं और समर्थकों ने शोक व्यक्त किया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।