लखनऊ उत्तर प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए नया साल (2026) से पहले एक बड़ा तोहफा आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 दिसंबर 2025 को लखनऊ में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 के दौरान ऐलान किया कि अब राज्य के छोटे किसानों को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से मात्र 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले इस बैंक से मिलने वाले ऋण पर करीब 11.5 प्रतिशत की ब्याज दर लागू थी, जो किसानों के लिए भारी आर्थिक बोझ साबित हो रही थी।
उत्तर प्रदेश में कुल लगभग 2.86 करोड़ किसान हैं, जिनमें से करीब 78 प्रतिशत सीमांत (1 हेक्टेयर से कम भूमि) और 14 प्रतिशत लघु (1-2 हेक्टेयर) किसान हैं। अनुमान के अनुसार, इस योजना से प्रदेश के लगभग 2 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। ये किसान अक्सर खेती की लागत पूरी करने, बीज-खाद-कीटनाशक खरीदने, सिंचाई सुविधा विकसित करने या कृषि यंत्र खरीदने के लिए कर्ज लेते हैं।
बता दें कि, किसानों के लिए यह राहत न केवल आर्थिक बोझ कम करेगी, बल्कि खेती में आधुनिकीकरण को बढ़ावा देगी। साहूकारों से मुक्ति मिलेगी और किसान सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। योगी सरकार का यह फैसला “अन्नदाता को मजबूत बनाने” के संकल्प को दर्शाता है। जल्द ही योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे किसान आसानी से लाभ उठा सकेंगे।
