भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सोनू निगम अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. सोनू निगम के देशभर में करोड़ों दीवाने हैं. ऐसे में उन्हें देखकर और उ… खबरने को लोग बेताबहहुये कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे.
डीटीयू के एक इवेंट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई. लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते स… रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीयू के एक इवेंट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई. लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते स… सोनू निगम ने इस मामले को लेकर कोई बयान या वीडियो शेयर नहीं किया है. हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्सर्ट से कुछ क्लिप जरूर शेयर की हैं….