प्रयागराज। माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संगम तट पर आस्था का महासंगम देखने को मिल रहा है। शाम 6:30 बजे से शुभ मुहूर्त शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ पड़ी है। अब तक 1.83 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं, और यह आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। देश औऱ दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन भी पूरी तरह से मस्तैद है ताकि भक्तों को आस्था की डूबकी लगाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए किए विशेष इंतजाम
➡ 44 घाटों पर महास्नान लगातार जारी
➡ सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए वॉर रूम तैयार
➡ घाटों पर हेलिकॉप्टर से फूलों से वर्षा की गई
➡ 8,000 से अधिक सफाईकर्मी स्वच्छता व्यवस्था में तैनात
➡ डिजिटल सूचना प्रणाली से श्रद्धालुओं को अपडेट दिए जा रहे
सीएम योगी का बयान: “50 करोड़ लोग कर चुके स्नान”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर कहा, “उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।” उन्होंने इसे “नए उत्तर प्रदेश” का उदाहरण बताया और विपक्ष पर भी निशाना साधा।
महाकुंभ 2025: आस्था और भव्यता का संगम
माघी पूर्णिमा पर नागा साधुओं और अखाड़ों के संतों ने परंपरागत स्नान किया, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति दी गई। प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना डिस्प्ले लगाए गए हैं।