waqfbill,if-the-allegation-is-proved-i-will-resign-kharge,replied-in-a-filmyanuragthakur,
waqf-bill-if-the-allegation-is-proved-i-will-resign-kharge-replied-in-a-filmy-style-to-anurag-thakur-
एएनआई, नई दिल्ली। वक्फ बिल (Waqf Bill) पर हो रही चर्चा के दौरान बुधवार( 02 अप्रैल) को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने खरगे पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि खरगे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन हड़पी है। भाजपा सांसद के इस दावे पर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया।
इसी बीच राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के दौरान खरगे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने राज्यसभा में कहा, “अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।”