नई दिल्ली। एक ओर देश में कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं देश की पहली संक्रमित मरीज की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर पर ही क्वारनटीन रखा गया है.
डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि अभी वो एसिम्प्टोमैटिक है, यानी की उसमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, उसे घर पर ही क्वारनटीन कर दिया गया है. उसकी लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि उसने अभी तक कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी.
मेडिकल स्टूडेंट थी पहली कोरोना संक्रमित
देश की पहली कोरोना मरीज एक मेडिकल स्टूडेंट थी, जो पिछले साल चीन के वुहान (Wuhan) से लौटी थी. वुहान वही शहर है जहां कोरोना का पहला केस सामने आया था. पहली कोरोना मरीज केरल के थ्रिसूर की रहने वाली है और वुहान में मेडिकल की पढ़ाई करती थी. पिछले साल 30 जनवरी को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये देश में कोरोना का पहला मामला था. कोरोना से ठीक हो गई थी लेकिन करीब डेढ़ साल बाद फिर से वो कोरोना की चपेट में आ गई है.