नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक्टिव केसों की संख्या 1252 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकतर मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।लोगों को डर सताने लगा है कि मामला गंभिर ना हो जाएजिस तरह से मामले बढ रहे है उसे देख कर डर लगना तो लाजममि है।लोगों को पिछला समय याद हैं ।
स्वास्थ्य विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने संक्रमण की इस नई लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमण का एक हल्का लेकिन सतर्क करने वाला संकेत हो सकता है। आने वाले दिनों में यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो यह केस और तेज़ी से बढ़ सकते हैं।
केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस फिलहाल केरल में हैं, जहां 430 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केरल में कई जिलों में केसों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
यूपी के व्यक्ति की चंडिगढ़ में मौत
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की चंडिगढ़ में इलाज के दौरान मौत भी हुई है। यह व्यक्ति पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ के बाद मरीज को चंडिगढ़ रेफर किया गया था। वहां उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था।
देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1252 हो गई है और अभी तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है। यूपी के एक व्यक्ति की चंडिगढ़ में इलाज के दौरान मौत हुई है। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
केरल में सबसे ज्यादा 430 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 325 है, इनमें से 316 मरीज सिर्फ मुंबई से हैं। हम आपको बता दे कि, महाराष्ट्र एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर है।