नई दिल्लीभारतीय प्याज किसानों के लिए दिसंबर 2025 एक राहत भरी खबर लेकर आया है। बांग्लादेश सरकार ने भारतीय प्याज के आयात परमिट की संख्या चार गुना बढ़ा दी है, जिससे भारत से निर्यात में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। पहले जहां प्रतिदिन केवल 50 आयात परमिट जारी किए जा रहे थे, अब 13 दिसंबर 2025 से रोजाना 200 परमिट दिए जा रहे हैं। प्रत्येक परमिट के तहत 30 टन तक प्याज आयात किया जा सकता है, यानी दैनिक आयात क्षमता अब 6,000 टन तक पहुंच गई है।
बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा प्याज निर्यात बाजार है। भारत के कुल प्याज निर्यात का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अकेले बांग्लादेश लेता है। हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 में निर्यात में कुछ गिरावट देखी गई, लेकिन पहले के वर्षों में बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात कर भारत ने 1,724 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा कमाई की थी। हाल के महीनों में बांग्लादेश ने घरेलू उत्पादन बढ़ाने और वैकल्पिक स्रोतों (जैसे चीन, पाकिस्तान) की तलाश की थी, जिससे भारतीय निर्यात प्रभावित हुआ।
इस फैसले के बाद भारत से प्याज निर्यात की गतिविधियां तेज हो गई हैं। आयात फिर शुरू होने के बाद अब तक करीब 1,500 टन प्याज बांग्लादेश पहुंच चुका है। बांग्लादेश के कृषि मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बाजार स्थिरता के लिए आयात प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी। इससे भारतीय किसानों को बेहतर मूल्य मिलने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में भी प्याज के दामों में तेजी आ सकती है।
