देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार 615 हो गई है। महामारी के संकट के मद्देनजर पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले मिजोरम भी ऐसा कर चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ छूट देकर इसे 31 मई तक लागू रखने का सुझाव दिया है।
महाराष्ट्र में अब तक के सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने से 67 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले 41 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। एक दिन में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1606 नए केस सामने आए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है।