भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दर्शकों के बीच धूम मचाने को तैयार है। इस बार शो का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है और लॉन्च से पहले ही यह चर्चा का केंद्र बन गया है। शो का नया घर और उसकी भव्यता हर बार की तरह इस बार भी लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रही है। खास बात यह है कि इस बार घर को ‘डेमोक्रेसी थीम’ पर डिजाइन किया गया है।
बता दें कि, ‘बिग बॉस 19’ का घर पूरी तरह लोकतंत्र की अवधारणा पर आधारित है। सेट डिजाइनर्स ने इसे इस तरह तैयार किया है कि यह किसी असेंबली हॉल की झलक देता है। घर के बीचों-बीच एक बड़ा असेंबली हॉल बनाया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के लिए टेबल और कुर्सियां लगाई गई हैं। यहां पर प्रतिभागियों को बैठकर चर्चा करनी होगी, ठीक वैसे ही जैसे किसी संसद या विधानसभा में बहस होती है।
बता दें कि, बिग बॉस 19 की थीम को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर को तैयार किया गया है। घर के अंदर एक असेंबली हॉल बनाया गया है।जिसमें कंटेस्टेंट्स के लिए टेबल और… लिविंग रूम और कन्फेशन रूम को बेहद ही कलरफुल बनाया गया है।यहां पर बड़ा एक बिग बॉस वाला टीवी पर लगाया गया है, जिसके जरिए सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स से मिलेगे।
दर्शकों की उम्मीदें
बिग बॉस 19 से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हर साल यह शो टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर रहता है और इस बार भी इसके शानदार सेट, अनोखी थीम और सलमान खान की मौजूदगी इसे हिट बनाने के लिए काफी हैं।