बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन का आज छठा दिन है। इस चरण में कुल 122 सीटों के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं और नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है। संभावना है कि आज कई सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे और चुनावी गतिविधियां और तेज हो जाएंगी।
एसबीएसपी ने रामनगर से वशिष्ठ पासवान, रामगढ़ से घूरेलाल राजभर, काराकाट से राम वकील राजवंशी, वजीरगंज से रवींद्र राजभर, रानीगंज से राजेश रजवार और कुटुंबा से राधेश्याम रजवार को उम्मीदवार बनाया है। एसबीएसपी ने अपने पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर द्वारा एनडीए द्वारा कोई सीट नहीं देने पर असंतोष व्यक्त करने के बाद बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी पहले ही 47 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। SBSP का एनडीए से अलग होना और नए उम्मीदवारों की घोषणा इस चुनाव को और रोचक बना देती है। एनडीए अपनी मजबूत स्थिति का दावा कर रहा है और बिहार में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का लक्ष्य रखता है। वहीं, SBSP और अन्य छोटे दल चुनावी मैदान में अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।