शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रामपुर के पास भारी बारिश के चलते दो नालों में फ्लैश फ्लड आया है। इस वजह से बड़ी संख्या में गाड़ियां नाले में बह गई हैं, जहां तक नजर जाती है हर तरफ बर्बादी का आलम नजर आता है। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन फ्लैश फ्लड और भारी बारिश की वजह से यहां पर हड़कंप मच गया है। चंबा में भी भारी बारिश के चलते एक युवक की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, रामपुर के पास कुल्लू जिले के विकास खंड के निरमंड की ग्राम पंचायत जगातखाना का यह मामला है। यहां पर शनिवार शाम को भारी बारिश हुई और यहां पर दो नालों में फ्लैश फ्लैड आ गया। गौरतलब है कि फ्लैश फ्लड के चलते मलबे में दबी हैं. सड़क पर पानी बहता नजर आया है।