दिल्ली। एलन मस्क की भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री हो गई है। स्टारलिंक को केंद्र सरकार से सैटकॉम लाइसेंस मिल गया है। फाइनल लाइसेंस के लिए एलन मस्क की कंपनी की तरफ से प्रक्रिया की गई थी जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से दूरसंचार विभाग (DoT) ने एलन मस्क को लाइसेंस दे दिया गया है। इस लाइसेंस के अंदर भी तीन अलग – अलग कैटिगरी के लाइसेंस होते हैं।
भारत सरकार की तरफ से जिन कंडिशन को मानना था या जिस प्रक्रिया को पूरा करना था वो भी उनकी तरफ से पूरी कर ली गई है। जिसमें सिक्योरिटी और बैंक गारंटी शामिल है। भारत के लिए सैटलाइट कम्युनिकेशन बिजनेस शुरू करने से पहले सारे क्लीयरेंस हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो फाइनल ऑथराइजेशन होना बाकी है। इसके बाद अप्रूवल मिलते ही 6 से 7 महीने में कंपनी काम शुरू करेगी। कहा जा रहा है कि इसके बाद करीब 11 से 15 महीने बाद इनकी सर्विस का लाभ भारत को मिल सकेगा।
अब तक दो कंपनियों को मिला लाइसेंस
अब तक दो कंपनियों- भारती के OneWeb और Reliance को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए लाइसेंस मिल चुका है। वहीं अब Starlink को India license मिल चुका है।