मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री हिए जिनके कार्यकाल में कांग्रेस 21वीं सदी की बात करती थी। मगर हकीकत तो यह थी कि वह 20वीं सदी की आवश्यकताओं को भी पूरी नहीं कर सकी। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी का नाम नहीं लिया लेकिन प्रधानमंत्री के बयान को उनकी सरकार पर टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय सभापति जी आप जिस समय युवा मोर्चा में काम करते थे उसे दौर में एक प्रधानमंत्री जी आए दिन 21वीं सदी… 21वीं सदी… 21वीं सदी… कहां करते थे। इतनी बार बोला जाता था कि उस समय टाइम्स आफ इंडिया में आर के लक्ष्मण, जो एक कार्टूनिस्ट थे उन्होंने शानदार कार्टून बनाया था। जैसे ही पीएम ने कार्टून का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के सांसद हंस पड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उसे कार्टून में एक हवाई जहाज होता है और एक पायलट दिखाया गया था। कुछ पैसेंजर भी बैठे हुए थे और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे। ऊपर 21वीं साड़ी लिखा हुआ था। वह कार्टून उस समय मजाक बन रहा था लेकिन आगे चलकर वह सच साबित हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो महज एक कटाक्ष था लेकिन जमीनी सच्चाई से तब के प्रधानमंत्री कितने दूर थे, सारी बातें हवा हवाई होती थी। इसका जीता जागता उदाहरण और सबूत यह कार्टून है। प्रधानमंत्री ने निराशा भरे भाव में कहा कि जो काम 40-50 साल पहले हो जाना चाहिए था वह हम अब कर रहे हैं। अगर वह सभी काम तब हो जाते तो आज हम 40 से 50-60 साल आगे के विजन पर काम कर रहे होते।

मिस्टर क्लीन बोलकर प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी पर तंज कसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दौर वह भी था जब एक प्रधानमंत्री को मिस्टर क्लीन के नाम से जानते थे। उन्होंने कहा कि यह वही प्रधानमंत्री थे जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया चलता है तो आम जनता तक केवल 80 पैसा पहुंचता है। सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभापति जी यह वही दौर था जब पूरे देश भर में एक ही पार्टी का शासन हुआ करता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की सत्ता में आते ही सारे लीकेज बंद किए। प्रधानमंत्री ने आंकड़े बताते हुए कहा कि आज 40 लाख करोड रुपए सीधे जनता जनार्दन के खाते में भाजपा सरकार ने जमा किए हैं। उन्होंने घोटाले कभी जिक्र करते हुए कहा कि आए दिन घोटाले की खबरें सुर्खियों में रहती थी। मगर जब से भाजपा सरकार केंद्र में सत्ता संभाल रही है एक भी घोटाला सामने नहीं आया जिससे लाखों करोड़ों रुपए सरकार के बचे हैं।