नई दिल्ली। दो महीने से ज्यादा चले लॉकडाउन के बाद सरकार सब कुछ सामान्य करने की दिशा में काम कर रही है। चार चरणों के लॉकडाउन के बाद अब देश को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर दिया गया है। अनलॉक-1 के तहत आठ जून से धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। मगर जिस तरह से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है वो चिंता का कारण बन रहा है। डर इस बात का है कि कहीं ये फैसला सरकार के लिए बड़ी गलती साबित न हो जाए।
ताजा आंकडों पर गौर करें तो कोरोना वायरस के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 273 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई है। एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 9,851 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 हो गई है।
अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।