ईरान और इजरायल युद्ध थमने का नाम ही नही ले रहा। वहां के लोग बेवस जिंदगी जीने को मजबूर हैं।आय दिन हमला बढता ही जा रहा हैं।जन जिवन पूरी तरहअस्त व्यस्त हैं।दिन रात लोग डर मे सांस ले रहे है दोनों देश आय दिन एक दुसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने कहा है। कि अगर हम पर हमला हुआ तो हम परमाणु हमला कर देंगे।आय दिन पाक परमाणु की घमकी देते रहता हैं। पाक का हाल तो बहुत ही चिंताजनक हैं।वहां के लोग पानी और खाने को तरस रहे हैं।
दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलें बरसा रहे हैं। इसी बीच ईरानने इजरायल को परमाणु बम की धमकी दे डाली है। , ईरान का कहना है कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजराय पर हमला करेगा
युद्ध का क्या अंत होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।फिल्हाल वहां के लोग डर के साये में जी रहे हैं।यही डर सता रहा है कि युद्ध का क्या अंत क्या होता है।ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिल्हाल वहां के लोग डर के साये में जी रहे हैं यही डर सता रहा है। कि आने वाला दिन कैसा होगा जो भी हो हम सब तो शांति की कामना करते हैं।