करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर 12 जून को डेथ हो गई इस दौरान भावनाओं का सैलाब साफ झलक रहा था। 22 जून को दिल्ली में एक प्रेयर मीट आयोजित की गई थी। जिसमें उनके बच्चे भी शांत और भावुक मुद्रा में दिखे। इस दौरान करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी नजर आए करिश्मा काफी भावुक दीख रही थी और बच्चों को संभाल रही थी प्रेयर मीट मे सब एक साथ एक दुसरे को संभालते दिखे सब।
हमआपको बताते चले कि, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर 12 जून को दुनिया छोड़कर चले गए. संजय कपूर का 19 जून को अंतिम संस्कार हुआ. संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा और उनके बच्चे भी शामिल हुए. सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी पहुंचे. अब 22 जून को संजय कपूर की प्रेयर मीट है. संजय कपूर की प्रेयर मीट के लिए करिश्मा कपूर मुंबई से दिल्ली के लिए निकल गई है।
गौरतलब हैं कि, करिश्मा और संजय ने 2003 में शादी की थी. दोनों की शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस शादी में शामिल हुए थे। उनकी शादी 2016 तक चली. 2014 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी. 2016 में उन्हें तलाक मिल गया था. संजय और करिश्मा के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा समायरा और कियान हैं. दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं।
बता दे कि, संजय से अलग होने के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की. उन्होंने पूरा फोकस बच्चों पर रखा। वहीं फिल्मों में भी वापसी की।