खान सर आज किसी परिचय के मौहताज नही हैं उन्होने शादी कर ली है लेकन भारत – पाक के विवाद के बीच उन्हे शादी करनी पड़ी कुछ दिन पहले क्लास रूम के बीच मे उन्होने खुलासा किया कि उन्होने शादी कर ली लोकिन देश किसी बड़ी समस्या से जूझ रहा था इसलिए उन्होने छुपाई ाब जा कर उनकी खान सर की रिसेप्शन पार्टी पटा ने हुई जिसमे लोगों ने हिस्सा लियाफार्टी काफी शानदार थी जिसमे साबरी ब्रदर्स ने बांधा समां
पटना। चर्चित शिक्षाविद और यूट्यूब पर लाखों छात्रों के प्रेरणास्रोत बने खान सर ने हाल ही में अपनी शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया था। अब 2 जून को उन्होंने पटना के एक लग्जरी होटल में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें न सिर्फ शैक्षिक जगत से बल्कि राजनीति और संगीत जगत से भी कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
इस रिसेप्शन पार्टी की सबसे खास बात रही खान सर की दुल्हनिया, जो पूरे समय पारंपरिक घूंघट में नजर आईं। भले ही पूरा समारोह चकाचौंध और रौनक से भरा रहा, लेकिन खान सर ने अपनी पत्नी की पहचान को गोपनीय ही रखा और उनके चेहरे से घूंघट नहीं हटाया। उन्होंने सभी मेहमानों को अपनी पत्नी से मिलवाया जरूर, लेकिन पारंपरिकता और निजता का पूरी तरह ध्यान रखा।
पटना के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल में सजे इस समारोह में देश भर से मेहमान पहुंचे। खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजनीति, शिक्षा और मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
‘फिजिक्स वाला’ के संस्थापक अलख पांडे, राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार सरकार के कई मंत्री और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इस खास मौके पर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
साबरी ब्रदर्स की गायकी से महफिल में लग गए चार चांद
बता दें कि, खान सर ने बीते दिनों शादी की थी और इसकी जानकारी अपनी ऑनलाइन क्लास के दौरान दी थी. इस खुशखबरी से उनके तमाम स्टूडेंट काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अब खान सर ने जब रिसेप्शन पार्टी दी तो देश के तमाम दिग्गज लोगों ने वहां पहुंचकर उन्हें बधाई दी. ‘फिजिक्स वाला’ के ओनर अलख पांडे, राजद के नेता तेजस्वी यादव, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत तमाम हस्तियां खान सर की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, साबरी ब्रदर्स ने अपनी गायकी से महफिल में चार चांद लगा दिए और लोगों के जमकर मनोरंजन किया. रिस्पेशन पार्टी के दौरान खान सर ने अपनी पत्नी के चेहरे से घूंघट नहीं हटाया और सभी से मुलाकात करवाई. इस तरह से उन्होंने अपनी वाइफ से लोगों से अनजान रखा.