आईपीएल 2025 में वीरवार को आखिरकार लंबे समय बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जीत का स्वाद चख ही लिया. प्ले-ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. जीत के लिए 236 रनों का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस के लिए लंबे समय बाद ऐसा हुआ, जब उसके स्टार परफॉरमर साई सुदर्शन (21) सस्ते में ही आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल (35), जोस बटलर (33) और शेरफैन रदरफोर्ड (38) अच्छी शुरुआत को बढ़िया अंजाम नहीं दे सके. इनके बाद शाहरुख खान (57) एक छोर पर अकेले पड़ हए, तो लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के बीच गिरते विकेटों के बीच गुजरात की पारी 20 ओवरों में 9 विकेट पर 202 रनों पर सीमित रह गई. विलियम ओराउरके ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पहली पाली में गुजरात के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा था.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। निकोलस पूरन, आयुष बदोनी और कप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए रनबौछार कर दी।
निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं आयुष बदोनी ने भी 38 गेंदों में 59 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद और शाहबाज अहमद ने ताबड़तोड़ रन जोड़े जिससे लखनऊ का स्कोर 236 तक पहुँच गया। गुजरात की गेंदबाजी बिखरी-बिखरी नजर आई और कोई भी गेंदबाज़ लय में नहीं दिखा। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा।
दूसरी पारी: गुजरात की लड़खड़ाती पारी और शाहरुख खान की उम्मीद
बता दे कि, लखनऊ की ओर से अवेश खान और विलियम ओ’रूर्के ने शानदार गेंदबाजी की। अवेश ने 4 ओवर में मात्र 33 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि ओ’रूर्के ने 3 विकेट चटकाकर गुजरात की रीढ़ तोड़ दी। शाहबाज अहमद और शाहबाज नडियाड ने भी बीच के ओवरों में रन रोके और दबाव बनाए रखा।
वही, लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
GT vs LSG, IPL 2025: आखिरकार लखनऊ को मिली जीत, गुजरात को 33 रन से हराया