मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुबह ईद की नमाज के बाद दो मुस्लिम पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग भी हुई है। झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना कस्बा सिवालखास की है।
थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में सोमवार को नमाज के बाद कब्रिस्तान से फातिहा पढ़कर कर आ रहे मुस्लिम समाज के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फिर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई।
साथ ही पथराव भी हुआ। जिसमें कई घायल हो गए।