दिल्ली के विज्ञान भवन में आज ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ मनाया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में नवकार महामंत्र का जाप किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत यानी विकास भी विरासत भी। इस दौरान उन्होंने 9 संकल्पों पर बात की। जिनमें पानी बचाने से लेकर पेड़ का जिक्र किया गया।
, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने अन्य लोगों के साथ ‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में ‘नवकार महामंत्र’ का जाप किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 9 संकल्पों पर बात की।
उन्होंने कहा साथियों जब आज इतनी बड़ी संख्या में नवकार महामंत्र का जाप किया तो मैं चाहता हूं सब ये 9 संकल्प लेकर जाएं-
कौन-कौन से हैं वो 9 संकल्पआईए जानते है-
- पहला संकल्प पानी बचाने का संकल्प है।
- पीएम मोदी नेकहा दूसरा संकल्प है एक पेड़ मां के नाम।
- तिसरा संकल्प है साफ सफाई का।
- चौथा संकल्प है वोकल पर लोकल। उन्होंने कहा, जिस सामान में भारत की मिट्टी की महक है, हमें उसे खरीदना है और लोगों को भी प्रेरित करना है।
- पांचवां संकल्प- देश दर्शन
- छठां संकल्प-नेचरल फार्मिंग को अपनाना
- सांतवां संकल्प-खेलती लाइफस्टाइल को अपनाना, खानपान में
- आठवां संकल्प- अपनी जिंदगी में योगा और खेल को अपनाइए
- नौंवा संकल्प -गरीबों की मदद करना