रूस ने एक बार फिर भारत को अपना आधुनिक मध्यम दूरी का सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम S-350 विट्याज (Vityaz) ऑफर किया है। यह प्रस्ताव दिसंबर 2025 के अंत में सामने आया है, जहां रूस ने पूर्ण प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Technology Transfer – ToT) के साथ सिस्टम प्रदान करने की इच्छा जताई है।
बता दें कि, S-350 की मुख्य तकनीकी विशेषताएं काफी प्रभावशाली हैं। इसकी अधिकतम रेंज एयरोडायनामिक लक्ष्यों (जैसे विमान और क्रूज मिसाइल) के लिए 120 किलोमीटर तक है, जबकि बैलिस्टिक लक्ष्यों के लिए यह 25-30 किलोमीटर तक प्रभावी है। एक लॉन्चर पर 12 मिसाइलें वर्टिकल कोल्ड लॉन्च मोड में फिट होती हैं, जो तेजी से तैनाती और उच्च गतिशीलता प्रदान करती हैं।
हालांकि, कोई अंतिम समझौता अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। यह चर्चा का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय वार्ता जारी है। रूस का यह प्रस्ताव न केवल सैन्य मजबूती देगा, बल्कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।
