अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर कहा जाता है कि वो हर साल 2-3 फिल्में जरूर करते हैं. इस साल यानी 2025 में अभी तक उनकी एक फिल्म रिलीज हो चुकी है. वहीं, उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर एक खबर आ रही है जिन्होंने उनके तमाम चाहने वाले फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक साउथ सुपरस्टार की एंट्री
इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ का जयपुर में हाल ही में शूट पूरा हुआ है. इसी बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है. जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो गया है. दरअसल, फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि रामचरण फिल्म ‘भूत बंगला’ में काम करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फैंस को डबल मजा आने वाला है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी ऐसा कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ में राम चरण नजर आएंगे या नहीं.