राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’लोगों को खूब पसंद आ रही है फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं।फिल्म में सभी किरदार को लोग पसंद कर रहें हैंजिस तरह से फिल्म लोगों को पसंद ा रही है उसे देख कर ईसा लगता है कि, फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर पहले दिन से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं जताई जा रही थीं, वहीं इसने निगेटिव समीक्षाओं को दरकिनार करते हुए दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। अब फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन तक कुल 47.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और महज 2.75 करोड़ रुपये की दूरी पर है हिट का टैग हासिल करने से।
बताते चले कि, राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता काफी शानदार रहा. वहीं अब ये अपने बजट वसूलने से चंद करोड़ ही दूर रह गई है। राजकुमार राव की फिल्म ने 7 करोड़ से खाता खोला था।
इसने पहले हफ्ते में 44.1 करोड़ का कारोबार किया।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को 3.15 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 47.25 करोड़ रुपये हो गई है।
‘भूल चूक माफ’ को हिट होने के लिए चाहिए बस इतने करोड़।
कई रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हैं। इसने 8 दिनों में 47 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। और इसे अपना बजट वसूलने के लिए महज 2.75 करोड़ चाहिए। शनिवार को फिल्म ये आंकड़ा हर हाल में पार कर लेगी और इसी के साथ ये राजुकमार की हिट टैग वाली फिल्म बन जाएगी।
‘ जिस तरह से ‘भूल चूक माफ’ को दर्शकों का प्यार मिल रहा हैं। उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।लोग फिल्म को खूब पसंद रप रहे है । राजकुमार राव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, उनको लोगो का दिल जीतना आता है उन्हे पता है कि लोग क्या दे खना पसंद करते हैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए राजकुमार राव ने बेहतरिन प्रदर्शन किया हैं ।