चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने रचिन रवींद्र की नाबाद 65 रनों की पारी के दम पर 5 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. रचिन ने 45 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाए. मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
मुंबई इंडियंस से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर चेन्नई की जीत का आधार तय किया. विग्नेश ने इस साझेदारी को तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद चेन्नई के एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन रचिन ने दूसरा छोर संभाले रखा और अंत तक क्रीज पर डटे रहे.
चेन्नई अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर रही थी. दूसरे विकेट को छोर दें तो उसकी दूसरी बड़ी साझेदारी छठे विकेट के लिए हुई, जो जडेजा और रचिन के बीच हुई.