भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए जिस तरह से पाकिस्तान को तबाड़तोड़ हमलों से दहला दिया, वो शहबाज़ शरीफ और आसिम मुनीर अच्छी तरह से जानते हैं. वो बात अलग है कि वो इसे नकारते हुए पाकिस्तान अपनी झूठी जांबाज़ी के किस्से सुना रहा है.
अब तो सैटेलाइट तस्वीरें भी इस बार की पुष्टि कर रही हैं कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों की कब्र खोद दी थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने हाल ही में एक नई करवट ली है। पिछले सप्ताह भारत ने एक अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन न केवल सैन्य रूप से सटीक था, बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हुआ है। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान की निगरानी प्रणाली (आंख), संचार व्यवस्था (कान) और निर्णय लेने की क्षमता (दिमाग) को गहरा आघात पहुंचाया है।
बताते चले कि, यह नया ऑपरेशनल एयरबेस पाकिस्तान की साउदर्न एयर कमांड के तहत आता है। यहां से अमेरिका निर्मित F-16 A/B Block 15 ADF फाइटर जेट्स संचालित किए जाते हैं। वही, , भारत के हमले ने इस एयरबेस के रडार स्टेशन, फ्यूल डिपो और कंट्रोल रूम को निशाना बनाया। विशेषज्ञों के अनुसार, इस हमले के बाद पाकिस्तान की दक्षिणी हवाई सीमाओं पर पूरी तरह से अंधकार छा गया है।