नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को ले कर जहां हर कोई मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है। वही, कांग्रेस नेताओ के वयान से बवाल मचा हुआ है। कांग्रेसहमारे सांसदों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं। भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिकों के लिए शर्म की बात है।ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां हर कोई मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है वही कांग्रेस नेताओ के आय दिन उल्टे ले सीधे बयान आ रहे है। बता दे कि, देश ही नही विदेश में भी मोदी सरकार की सराहना हो रही है।
आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा दिए गए बयान ने भारतीय राजनीति में तीखा विवाद खड़ा कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संचार महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और आतंकवाद के खिलाफ अभियान पर निशाना साधते हुए एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी खुले आम घूम रहे हैं, वहीं हमारे सांसद दुनियाभर में घूम रहे हैं।” इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा विरोध जताया और इसे देश की प्रतिष्ठा पर आघात बताया।
बता दे कि, जयराम रमेश की टिप्पणी से मचा राजनीतिक भूचाल, सांसदों की आतंकी से तुलना पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जयराम की टिप्पणी को लेकर छिड़ा विवाद, भाजपा बोली- कांग्रेस करे कार्रवाई।
बात है कि एक राजनेता हमारे सांसदों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं।
पार्टी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के चलते लश्कर-ए- पाकिस्तान कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर मोदी सरकार की सफल पहलों को आंतरिक रूप से कमजोर करने पर तुली हुई है और जयराम का यह बयान उसी श्रृंखला का हिस्सा है।
भाजपा का तीखा पलटवार
भाजपा ने जयराम रमेश के बयान को “गंभीर, निंदनीय और राष्ट्रहित के खिलाफ” बताया। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जयराम रमेश ने भारतीय संसद और सांसदों की गरिमा का अपमान किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हमारे सांसदों की तुलना आतंकवादियों से कर रहे हैं। यह न सिर्फ राजनीतिक शिष्टाचार की सीमाओं का उल्लंघन है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है।”
भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि पार्टी को जयराम रमेश के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बयान राहुल गांधी के उस एजेंडे का हिस्सा है, जिसके तहत वह मोदी सरकार की विदेश नीति और आंतरिक सुरक्षा पहलों को कमजोर करना चाहते हैं।
भाजपा और कांग्रेस भिड़े
उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिकों के लिए शर्म की बात है कि एक राजनेता हमारे सांसदों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं।
पार्टी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के चलते लश्कर-ए- पाकिस्तान कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर मोदी सरकार की सफल पहलों को आंतरिक रूप से कमजोर करने पर तुली हुई है और जयराम का यह बयान उसी श्रृंखला का हिस्सा है।
नेताओ का विवादित बयान जारी हैंजिसे लेकरमामलाआय दिन सामने आता ही जा रहा है हर जगह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की तारीफ हो रही है वही, कांग्रेस नेताओं के तिखे बयान आय दिन आ रहे है खैर ये विवादित बयान का दौर तो अभी जारी रहेगा जारी रहेगा अब देखना ये है कि इस विवाद का अंत क्या होता हैं