मुंबई। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिकेट का मेला सजने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट, ऐसा है जैसे दो मोहल्लों के दिग्गज एक बार फिर चौक पर भिड़ने को तैयार हों। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम मैनचेस्टर में 90 साल पुराना हार का सिलसिला तोड़ने को तैयार है। मानो कोई पुराना हिसाब चुकता करने की ठान ली हो। दूसरी तरफ, इंग्लैंड के जो रूट भाई साहब भी सचिन तेंदुलकर के उस महारिकॉर्ड की ओर आंख गड़ाए बैठे हैं, जो क्रिकेट की दुनिया का एवरेस्ट है।
बात ऐसी है कि रूट को बस 120 रन चाहिए, और वो रिकी पोंटिंग को धूल चटाकर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13,378 रन ठोके थे, लेकिन रूट की नजर तो सचिन के 15,921 रनों के उस पहाड़ पर है।
अब ये तो वही बात हुई कि कोई कहे, “भाई, मैं पहले पड़ोस के भैया को पछाड़ूं, फिर मोहल्ले के सबसे बड़े दादा को टक्कर दूं!” भारत के लिए ये मैच इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि मैनचेस्टर में जीत तो जैसे चांद तारे तोड़ लाने जैसी बात है। उधर, रूट अपने बल्ले से कमाल कर इंग्लैंड को जिताने के साथ-साथ रिकॉर्ड बुक में भी नाम चमकाना चाहेंगे। तो बस, पॉपकॉर्न तैयार रखो, क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड में गिल की गैंग और रूट की रफ्तार का ये मुकाबला धमाल मचाने वाला है।