गुजरात के दाहोद पहुंचे प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था।पीएम ने कहा कि हमने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला 6 तारीख की रात को 22 मिनट में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने पाक में बैठे आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया।
गुजरात में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की तस्वीरों ने उन्हें विचलित कर दिया था जिसके बाद सेना को खुली छूट दी गई। 22 अप्रैल के हमले का बदला 6 मई को 22 मिनट में लिया गया जिसमें पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को मार गिराया गया।
पीएम ने कहा कि हमने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला 6 तारीख की रात को 22 मिनट में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने पाक में बैठे आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया।
पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना ने मिलकर सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों की पहचान की। इसके बाद 6 मई की रात को एक विशेष सैन्य कार्रवाई — ऑपरेशन सिंदूर — के तहत महज़ 22 मिनट में आतंकियों के इन सभी ठिकानों को तबाह कर दिया गया प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। पाकिस्तान की धरती पर बैठे जो भी साजिशकर्ता थे, उन्हें हमारी सेनाओं ने मिट्टी में मिला दिय यह नया भारत है, जो आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता और जवाब देना जानता है।”
पीएम का भावुक संबोधन
अपने भाषण में पीएम मोदी कई बार भावुक दिखाई दिए। उन्होंने देशवासियों से यह वादा किया कि जब तक वह जिम्मेदारी के पद पर हैं, भारत की संप्रभुता और सम्मान पर कोई आँच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा, “मुझे देशवासियों ने सेवा का अवसर दिया है, और जब पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं, तब मेरा रोम-रोम यह याद दिलाता है कि यह देश किसी भी आतंकी मंशा के आगे नहीं
सेना की तारीफ, शहीदों को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय सेना के जवानों को शूरवीर बताया और कहा कि जिन सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि आपदाओं से लेकर वैश्विक शांति अभियानों तक, हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।